बीसीसीआई के स्कोरर के के तिवारी का कोरोना से निधन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक स्कोरर केके तिवारी का कोरोना के कारण निधन हो गया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-09 02:42 GMT
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक स्कोरर केके तिवारी का कोरोना के कारण निधन हो गया है।
केके तिवारी पिछले कुछ समय से एम्स झज्जर में भर्ती थे और वेंटीलेटर पर थे। लेकिन उनका आज सुबह निधन हो गया ,उनके परिवार में गृहणी पत्नी , दो बेटियां और एक बेटा है। उनके बड़ी बेटी ने वकालत कर ली है लेकिन अभी करियर के संघर्ष के दौर में है। छोटी बेटी 12वीं करने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है। उनका छोटा बेटा अभी सातवीं कक्षा में पढ़ता है। के के तिवारी का शाम करीब साढ़े चार बजे गुरुग्राम में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दिल्ली के स्थानीय खेल अधिकारियों, दिल्ली खेल पत्रकार संघ और खेल पत्रकारों ने केके तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।