बीसीसीआई का दिन रात टेस्ट न खेलने का फैसला निराशाजनक: इयान चैपल

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि दिन-रात टेस्ट न खेलने का भारत का फैसला बेहद निराशाजनक है;

Update: 2018-05-14 12:42 GMT

नई दिल्ली।  आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि दिन-रात टेस्ट न खेलने का भारत का फैसला बेहद निराशाजनक है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) को साफ तौर पर कह दिया है कि इस साल के अंत में होने वाले दौरे पर भारतीय टीम दिन-रात प्रारूप में टेस्ट मैच नहीं खेलेगी। भारत को आस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें एडिलेड टेस्ट मैच को दिन-रात प्रारूप में आयोजित कराने की योजना थी। 

   

चैपल ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के लिए लिखे अपने लेख में लिखा, "बीसीसीआई का दिन रात टेस्ट न खेलने का फैसला काफी निराशाजनक है। ऐडिलेड गैर आधिकारीक तौर पर दिन-रात्रि टेस्ट मैच का आयोजन स्थल बन गया था और पिछले तीन साल से वहां दिन रात टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम के वहां खेलने से यह सफलता और बड़ी होती।" 

सीए की इच्छा थी कि एडिलेड में दिन-रात प्रारूप टेस्ट मैच खेलने की परंपरा जारी रखी जाए, इसलिए उसने भारत के साथ सीरीज के दौरान छह दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को दिन-रात प्रारूप में खेलने का प्रस्ताव दिया था। 

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीसीसीआई इसके लिए क्या बहाना बनाता है। यह स्वीकार करना मुश्किल है कि इस फैसले के पीछे कमजोर प्रतिद्वंद्वी मानी जा रही आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीतने की संभावनाओं को बढ़ाने के अलावा कोई कारण है।" 

Tags:    

Similar News