बवाना अग्निकांड: कांग्रेस नेता की अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग
एनडीएमसी में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने बवाना की फैक्ट्री में आग लगने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-22 15:31 GMT
नयी दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम(एनडीएमसी) में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने बवाना की फैक्ट्री में आग लगने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
सीलिंग पर चर्चा के लिए सदन की आज बुलाई गई विशेष बैठक के शुरु होने पर श्री गोयल ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते 17 लोगों को जान गंवानी पड़ी और निगम में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और दिल्ली सरकार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
अग्निकांड के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग करते हुए श्री गाेयल ने कहा कि मृतकों और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।