बास्केटबाल : दक्षिण कोरिया ने भारत को दी मात
दक्षिण कोरिया ने भारतीय बास्केटबाल टीम को विलियम्स जोंस कप-2017 के मैच में रविवार को 92-67 के अंतर से हरा दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-17 16:31 GMT
ताइपे। दक्षिण कोरिया ने भारतीय बास्केटबाल टीम को विलियम्स जोंस कप-2017 के मैच में रविवार को 92-67 के अंतर से हरा दिया। भारत ने जरूर शुरुआती दौर में दक्षिण कोरिया को टक्कर देने की कोशिश की और पहले क्वार्टर में 15-19 का स्कोर किया।
दूसरे और तीसरे क्वार्टर में भारत को काफी मशक्कत करनी पड़ी और अंत में भारतीय टीम यह मैच नहीं बचा पाई।भारत के युवा खिलाड़ी मुइन बेक हफीज ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल 12 अंक हासिल किए, जिसमें चार गोल में मदद करना और पांच रिबाउंड शामिल हैं।
चार भारतीय खिलाड़ियों ने दहाई के आंकड़े में अंक अर्जित किए। टीम के सीनियर खिलाड़ी अनिल कुमार ने 13 अंक हासिल किए। इस मैच में दक्षिण कोरिया हर मामले में भारत पर हावी रहा। उसने गोल के बाहर से 37 प्रयासों में से 19 को अपने पक्ष में बदला।