बरुण सोबती को बनना पड़ा शेफ

टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के अभिनेता बरुण सोबती आगामी फिल्म 'तू है मेरा संडे' के अपने सह-कलाकारों के लिए शेफ की भूमिका में नजर आए;

Update: 2017-09-19 11:21 GMT

मुंबई। टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के अभिनेता बरुण सोबती आगामी फिल्म 'तू है मेरा संडे' के अपने सह-कलाकारों के लिए शेफ की भूमिका में नजर आए। मिलिंद धइमडे निर्देशित इस आगामी फिल्म में बरुण के अलावा शहाना गोस्वामी, अविनाश तिवारी, नकुल भल्ला और जय उपाध्याय भी हैं। सभी कलाकारों व निर्देशक ने रविवार को यहां मौज-मस्ती की। 

बरुण और शहाना ने साथी कलाकारों के लिए कई व्यंजन बनाए। अविनाश बारटेंडर बने और उन्होंने कुछ कॉकटेल बनाए। 

बरुण ने अपने बयान में कहा, "कुछ मजेदार करते हुए या आराम फरमाते हुए दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए रविवार का दिन बढ़िया होता है। मैं आमतौर पर खाना नहीं बनाता, लेकिन शहाना के साथ अपने सह-कलाकारों के लिए शेफ बनना मजेदार अनुभव रहा।" फिल्म की कहानी पांच दोस्तों के बारे में है। 
 

Tags:    

Similar News