बरेली: किशोरी से अश्लील हरकत करने वाले हेडमास्टर को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश में बरेली के मीरगंज क्षेत्र में हेडमास्टर को किशोरी से अश्लील हरकत करने और जान से मरने की धमकी के मामले में आज जेल भेज दिया गया;

Update: 2017-04-21 15:03 GMT

बरेली।  उत्तर प्रदेश में बरेली के मीरगंज क्षेत्र में हेडमास्टर को किशोरी से अश्लील हरकत करने और जान से मरने की धमकी के मामले में आज जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नथपुरा गांव जाने वाले रोड पर साधन सहकारी समिति के समीप प्राथमिक विद्यालय के पड़ोस की रहने वाले महिला निजी तौर पर स्कूल में सफाई करती थी। उसकी अनुपस्थिति में उसकी 14 वर्षीय बेटी साफ-सफाई करने पहुंचने लगी।

इस दौरान प्रधानाध्यापक के कहने पर वह पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने भी लगी। इस दौरान वह बालिका से अश्लील हरकतें करता था जिसका किसी ने वीडियो बनाकर जिलाधिकारी को भेज दिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने वीडियो देखने के बाद, इस मामले की जाँच मीरगंज की उपजिलाधिकारी अर्चना द्विवेदी को सौंपी।
एसडीएम ने स्कूल पहुंचकर पूछताछ की।

उन्होंने जिलाधिकारी को भेजे रिपोर्ट में कहा है कि आकस्मिक निरीक्षण में पता चला कि किशोरी स्कूल में साफ -सफाई के उद्देश्य से आती थी। महिला टीचर नहीं होने पर वह कक्षा एक और दो में बच्चों को पढ़ा देती थी।

बच्चों को पढ़वाने के लिए हेड मास्टर मोहम्मद शफी द्वारा बालिका से अश्लील हरकतें करने की शिकायते मिली हैं। पीड़िता के पिता द्वारा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि हेडमास्टर मोहम्मद शफी का घर पड़ोस में होने के नाते उनकी बेटी को बहाने से अकसर बुला लेते थे और उससे अश्लील हरकतें करता था।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी अर्चना द्विवेदी की आख्या के बाद आरोपी मोहम्मद शफी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Tags:    

Similar News