बार्सिलोना ने शुरु की ब्राजील के मिडफील्डर आर्थर को खरीदने के लिए बातचीत

बार्सिलोना ने ब्राजील के फुटबाल क्लब ग्रेमियो के मिडफील्डर आर्थर मेलो को खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी है;

Update: 2018-01-29 17:44 GMT

रियो डी जनेरियो।  बार्सिलोना ने ब्राजील के फुटबाल क्लब ग्रेमियो के मिडफील्डर आर्थर मेलो को खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। ग्रेमियो ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले महीने बार्सिलोनो के अधिकारियों से मिलने के बाद 21 वर्षीय मेलो ने क्लब की शर्ट में फोटो खिंचाई थी जिसके बाद उनका नाम स्पेन के क्लब से जोड़ा गया।

कहा जा रहा है कि रियल मैड्रिड भी ब्राजील के इस मिडफील्डर को खरीदना चाहता है।

एस्पोर्टे इंटराटिवो ने ग्रेमियो के निदेशक आंद्रे जानोटा के हवाले से बताया, "हमने बातचीत शुरू कर दी है।"

जानोटा ने कहा, "हमे कुछ समय से यह जानकारी थी कि बार्सिलोना को आर्थर में रुचि है लेकिन अब उन्होंने इसे औपचारिक कर दिया है। हमने बातचीत शुरू कर दी है लेकिन अभी हम केवल बातचीत कर रहे हैं और करार होने में अभी लंबा समय है।"

Tags:    

Similar News