बारामूला: घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक

जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के पुराने कस्बे के एक घर में लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। ;

Update: 2018-03-29 11:53 GMT

बारामूला। जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के पुराने कस्बे के एक घर में लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। 

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कल रात घर में लगी आग ने आसपास के घरों को भी अपनी जद में ले लिया।

आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में लिया जिससे उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। आग को बुझाने के लिए कस्बे के विभिन्न हिस्सों से दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।  सूत्रों के अनुसार आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं लग सका है।

Tags:    

Similar News