बारामूला : सेना का जवान रहस्यमय ढंग से गायब
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सेना का एक जवान रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। 173 क्षेत्रीय सेना का जहूर अहमद ठाकुर गंतमूला स्थित अपने शिविर से लापता है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-06 10:46 GMT
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सेना का एक जवान रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। 173 क्षेत्रीय सेना का जहूर अहमद ठाकुर गंतमूला स्थित अपने शिविर से लापता है। उसकी एके-47 राइफल भी गायब है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, "ठाकुर पुलवामा जिले का रहने वाला है। उसकी तलाश में खोज अभियान शुरू किया गया है।"