बाराबंकी: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से कई कांवड़िये चोटिल
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में चालक की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बच गई लेकिन उसपर सवार कई कांवडिये चोटिल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-07 11:24 GMT
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में चालक की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बच गई लेकिन उसपर सवार कई कांवडिये चोटिल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार लगभग 25 कांवडिये उन्नाव से बाराबंकी के रामनगर इलाके में महादेवा स्थित लोधेश्वर मंदिर पर जल चढ़ाने आ रहे थे। तड़के करीब तीन बजे चालक की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे पलटने से बाल-बाल बची। चोटिल कावंडिये उपचार के बाद जल चढ़ाने चले गये।
उन्होंने बताया कि सभी कांवड़िये सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि पर लोधेश्वर मंदिर में हर साल हजारों कांवड़िये जल चढ़ाने यहां आते हैं। पुलिस ने भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी है।