बाराबंकी: सड़क दुर्घटना में 2 छात्रों की मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह इंटर की परीक्षा देने जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीन छात्रों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे दो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई;

Update: 2018-02-13 11:37 GMT

बाराबंकी।  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह इंटर की परीक्षा देने जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीन छात्रों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे दो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली इलाके के बंकी गांव निवासी 20 वर्षीय फरहान अपनी बहन और उसकी एक सहेली काजल को मोटरसाइकिल से इंटर की परीक्षा दिलाने जा रहा था।

पुलिस लाइन चौराहे के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में फरहान और काजल (19) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसकी बहन घायल हो गई। गंभीर रुप से घायल छात्रा को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News