बैनन ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है: डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पूर्व करीबी और चुनाव अभियान सहयोगी रहे व्हाईट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को “विश्वासघाती” बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है;
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पूर्व करीबी और चुनाव अभियान सहयोगी रहे व्हाईट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को “विश्वासघाती” बताते हुए कहा कि उन्होंने ( बैनन ने) अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।
ट्रम्प अपने ज्येष्ठ पुत्र जूनियर डोनाल्ड के साथ रूसी लोगों के साथ बैठक की बैनन की ओर से की गई आलोचना का कल जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा,“स्टीव बैनन का ना तो मुझसे या मेरे कार्याें से कोई लेना देना नहीं है। जब उसे निकाल दिया गया तो उसने केवल अपनी नौकरी ही नहीं बल्कि अपना दिमाग भी खो दिया।” ट्रम्प ने एक बयान में कहा,“स्टीव मेरे आधार का प्रतिनिधित्व नहीं करता है - वह केवल खुद के लिए ही है।”
इस बीच व्हाइट हाउस ने श्री बैनन की आेर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ज्येष्ठ पुत्र डोनाल्ड जूनियर पर लगाये गये आरोप को “हास्यास्पद” बताते हुए उसे खारिज कर दिया। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि यह हास्यास्पद आरोप है।”