बैंकों के पास पर्याप्त नकदी : सीतारमण

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध;

Update: 2019-10-14 18:06 GMT

नयी दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध है और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को वित्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बैंकों से बिल डिस्काउंटिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है।

श्रीमती सीतारमण ने यहाँ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध है और सब कुछ ठीक चल रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि बड़ी कंपनियों की रिटर्न फाइलिंग के मुताबिक उन पर एमएसएमई सेक्टर के 40 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं। दिवाली से पहले एमएसएमई को बकाया भुगतान सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बैंकों का विलय सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। विलय वाले बैंकों के बोर्ड में इस पर चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है।
एक महीने से भी कम समय में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ वित्त मंत्री की यह दूसरी बैठक थी। इससे पहले गत 19 सितंंबर को यह बैठक हुई थी।

इससे पहले वित्त सचिव राजीव कुमार ने बताया कि सरकारी बैंकों ने 01 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक लोन मेले के दौरान 81,781 करोड़ रुपये के कर्ज दिये हैं जिसमें से 34,342 करोड़ रुपये की राशि के नये ऋण दिये गये।
सोमवार की बैठक में मुख्य आर्थिक सलाहकार ने एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
 

Full View

Tags:    

Similar News