बांका: नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगायी आग
बिहार में उग्रवाद प्रभावित बांका जिले के सुईया पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में आज तड़के प्रतिबंधित भारत की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-21 13:59 GMT
बांका। बिहार में उग्रवाद प्रभावित बांका जिले के सुईया पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में आज तड़के प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने एक मोबाइल टावर को क्षतिग्रस्त कर उसमें आग लगा दी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पेसरा गांव स्थित एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर छह-सात की संख्या में हथियार बंद माओवादियों ने धावा बोला और सुरक्षा गार्ड को मारपीट कर भगा दिया । माओवादियों ने टावर को क्षतिग्रस्त करने के बाद उसमें आग लगा दी ।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा प्रहरी के बयान पर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । नक्सलियों ने पूर्व में भी सुरक्षा गार्ड को धमकी दी थी । पुलिस माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।