बांका: दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या
बिहार में बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों ने कल देर रात एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी;
बांका। बिहार में बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों ने कल देर रात एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोठिया गांव निवासी संतोष दास की शादी जिले के रजौन थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव की राबड़ी देवी (25) के साथ हुयी थी ।
शादी के बाद दहेज के बकाये रकम की मांग को लेकर ससुराल में राबड़ी को प्रताड़ित किया जाता था और देर रात उसकी पीट- पीट कर हत्या कर दी गयी । सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर आज सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस सिलसिले में मृतका के पिता बासुकी दास ने संबंधित थाना में पति समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने जेठ अनिल दास और सास शीला देवी को गिरफ्तार कर लिया है । अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।