ट्रक की चपेट में आने से बैंककर्मी की मौत

बिहार में भागलपुर जिले के जीरोमाइल थाना के विक्रमशिला गंगा पुल के निकट भागलपुर-नवगछिया मुख्य मार्ग पर आज शाम ट्रक की चपेट में आने से बैंककर्मी की मौत हो गई;

Update: 2018-12-29 01:00 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के जीरोमाइल थाना के विक्रमशिला गंगा पुल के निकट भागलपुर-नवगछिया मुख्य मार्ग पर आज शाम ट्रक की चपेट में आने से बैंककर्मी की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीण बैंक के कर्मचारी श्रीधर प्रसाद (45) मोटरसाइकिल से भागलपुर जा रहे थे तभी विक्रमशिला गंगा पुल के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बैंककर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतक बैंककर्मी भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के निवासी थे। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News