बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी ...
बंगलादेश ने आईसीसी विश्वकप के 38वें मुकाबले में सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।;
नयी दिल्ली। बंगलादेश ने आईसीसी विश्वकप के 38वें मुकाबले में सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
आज यहां अरूण जेटली स्टेडियम में बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह पिच भले ही बल्लेबाजी के लिए अच्छी है लेकिन यहां पर रात को ओस के कारण गेंदबाजी करने में काफी परेशानी हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज हमारी टीम में मुस्तफिजुर नहीं खेल रहे हैं। टीम में उनकी जगह तंजिम शाकिब को शामिल किया हैं।
श्रीलंका के कप्तान कुसल ने कहा कि यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी है, इसलिए हमें पहले बल्लेबाज़ी करने में कोई समस्या है। इस पिच पर कम से कम तो 300 से अधिक रन बनने चाहिए। हमारी टीम में आज दो बदलाव किए हैं। धनंजय और परेरा की टीम में वापसी हुई हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
बंगलादेश:
तंजिद हसन, लिटन कुमार दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, तंजीम शाकिब, तस्कीन अहमद, और शोरफुल इस्लाम
श्रीलंका:
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका