बांग्लादेश : शाकिब बने टी-20 टीम के नए कप्तान

हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को रविवार को आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश की टी-20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है;

Update: 2017-04-23 13:59 GMT

ढाका| हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को रविवार को आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश की टी-20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे शाकिब को मशरफे मुर्तजा के स्थान पर नया कप्तान बनाया गया है। मशरफे ने हाल ही में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

शाकिब को कप्तान बनाने का फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की सालाना बैठक में लिया गया। शाकिब इससे पहले भी टी-20 फारमेट में अपनी टीम की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन जिन चार मैचों में उन्होंने कमान सम्भाली है, उनमें बांग्लादेश को हार मिली है।

Tags:    

Similar News