बंधन बैंक ने दूसरी तिमाही में बांटे 22 प्रतिशत अधिक ऋण

निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बांटा गया ऋण 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 99,374 करोड़ रुपये रहा;

Update: 2022-10-08 20:18 GMT

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बांटा गया ऋण 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 99,374 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में यह 81,661 करोड़ रुपये था।

बंधन बैंक ने शनिवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल जमा 21 प्रतिशत बढ़कर 99,365 करोड़ हो गयी। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में यह राशि 81,898 करोड़ रुपये थी।

सितंबर 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में कुल जमा में से खुदरा जमा सात प्रतिशत बढ़कर 73,660 करोड़ रुपये दर्ज की गयी जो एक वर्ष पूर्व की समान तिमाही में 68,787 करोड़ रुपये थी।

बैंक की कुल जमा में खुदरा जमा का हिस्सा 74 प्रतिशत रहा।

बैंक के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य तिमाही में उसका चालू खाता और बचत खाता (कासा) में जमा 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 40,509 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। बैंक का 30 सितंबर 2022 को कासा अनुपात 40.8 प्रतिशत पर रहा।

बंधन बैंक ने कहा कि उसकी अखिल भारतीय संग्रह क्षमता, गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों को छोड़कर और पुनर्गठित ग्राहकों सहित 97 प्रतिशत दर्ज की गयी जो जून 2022 तिमाही के अंत में 96 प्रतिशत थी।

Full View

Tags:    

Similar News