बांदा: भूमि विवाद को लेकर भतीजी को गोली मारी

उत्तर प्रदेश में बांदा के नगर गिरवां क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी की गोली मार कर हत्या कर दी;

Update: 2017-04-21 15:13 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के नगर गिरवां क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गिरवां गांव निवासी हरिशंकर तिवारी का पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपने भाई से विवाद चल रहा था।

इस बात को लेकर आज सुबह इस बात को लेकर कहासुनी हुयी थी कि इस बीच हरिशंकर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से भतीजी (20) को गोली मार दी । गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नही है।
 

Tags:    

Similar News