महाशिवरात्रि पर आज रात से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
महाशिवरात्रि पर उत्तर प्रदेश में शिव की नगरी वाराणसी के शहरी क्षेत्र में आज रात 12 बजे से 14 फरवरी की रात नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा;
वाराणसी। महाशिवरात्रि पर उत्तर प्रदेश में शिव की नगरी वाराणसी के शहरी क्षेत्र में आज रात 12 बजे से 14 फरवरी की रात नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने आज यहां बताया कि 13 एवं 14 फरवरी को गंगा स्नान, प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्य शिवालयों में पूजन-दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
उनकी सुविधा के मद्देनजर शहर में भारी वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया, जबकि दोपहिया एवं अन्य छोटे वाहनों पर आशिंक प्रतिबंध के साथ ही उनकी आवाजाही के लिए व्यापक बदलाव किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि मैदागिन से गोदौलिया होते हुए रामापुरा तथा इसी प्रकार रामापुरा, मैदागिन से गोदौलिया तक सभी मंदिर मार्गों पर दिनांक 12 की रात 12.00 बजे से 14 फरवरी की रात्रि नौ बजे तक ‘नो-व्हेकिल’ जोन घोषित किया गया है।
श्री रावत ने बताया कि मैदागिन, गोदौलिया, रामापुरा तक किसी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन को नहीं आने दिया जाएगा।
इन मार्गों पर केवल पैदल यात्रियों के आने-जाने के लिए मुक्त रखा जायेगा ताकि महाशिवरात्रि के अवसर पर महानगर वाराणसी में आने वाले लाखों श्रद्धालु शिवभक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।