बलरामपुर: सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के तुलसीपुर क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार तड़के एक युवक मोटरसाइकिल से बलरामपुर की ओर आ रहा था।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-26 10:54 GMT
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के तुलसीपुर क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार तड़के एक युवक मोटरसाइकिल से बलरामपुर की ओर आ रहा था।
बलरामपुर- तुलसीपुर मार्ग पर लौकहवा गांव के पास सामने से आ रहे पिकअप ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया चालक की तलाश और शव कि शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।