बलिया पुलिस ने चोर गिरोह के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की बलिया जिला पुलिस ने पकड़ी क्षेत्र से बुधवार को चोर गिरोह के पांच सदस्यों और चोरी के आभूषण खरीदने वाले को गिरफ्तार कर उनके पास नकदी और कीमती आभूषण बरामद किए गए;

Update: 2019-08-07 23:16 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश की बलिया जिला पुलिस ने पकड़ी क्षेत्र से बुधवार को चोर गिरोह के पांच सदस्यों और चोरी के आभूषण खरीदने वाले को गिरफ्तार कर उनके पास नकदी और कीमती आभूषण बरामद किए गए ।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बतायाा कि पकड़ी पुलिस ने सूचना के आधार पर फतपुरा नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर छह शातिर चोरों बलिया निवासी विरेन्द्र, बाबू लाल,पारस के अलावा गाजीपुर निवासी कमलेश और शत्रुधन प्रसाद और रोहतास बिहार निवासी राजकुमार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे एवं निशादेही पर चोरी के 21 हजार 500 रुपये की नकदी, चोरी के सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा दो तमंचे और कारतूस आदि बरामद किए । पकड़ गये चोरों ने बताया कि उनका गिरोह घरो में छत से घर में उतरकर तथा ताले तोड़कर घर में घुसकर चोरी करता है । चोरी का सामान शत्रुधन प्रसाद को बेच देते है। इस आधार पर दुल्लहपुर गाजीपुर से शत्रुधन प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोरो को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News