बालको टीआई पर महिला नेत्री व पुत्र से अभद्रता का आरोप
बालको मंडल की भाजपा नेत्री एवं जिला महिला मोर्चा सदस्य मंदाकिनी त्रिपाठी व उसके पुत्र समीर त्रिपाठी के साथ दुर्व्यवहार करने का अरोप बालको टीआई पीके सिंह पर लगाया गया है;
कोरबा-बालकोनगर। बालको मंडल की भाजपा नेत्री एवं जिला महिला मोर्चा सदस्य मंदाकिनी त्रिपाठी व उसके पुत्र समीर त्रिपाठी के साथ दुर्व्यवहार करने का अरोप बालको टीआई पीके सिंह पर लगाया गया है।
भाजपा नेत्री ने शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए आरोप लगाया है कि वह 4 अप्रैल को एक्सपर्ट क्लब बालको में आयोजित विभागीय मित्र मिलन समारोह में शामिल होने पुत्र समीर त्रिपाठी के साथ कार से हुई थी।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद रात्रि लगभग 11.30 बजे उनकी कार के पास बालको थाना प्रभारी पहुंचे जहां पुत्र समीर के साथ टीआई द्वारा अभद्रता करते हुए गलत ढंग से पार्किंग व शराब पीकर वाहन चलाने की बात कह मारपीट की गई। जब उसने हस्तक्षेप किया तो टीआई ने उनके साथ भी अभद्रता की। प्रभारी द्वारा झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई। भाजपा नेत्री ने शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप पर पुत्र के एल्कोहल टेस्ट की बात कही तो टीआई मौके से चले गए।
भाजपा नेत्री के साथ जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, बालको मंडल अध्यक्ष आलोक सिंह, महामंत्री राजकुमार अज्ञेय, पार्षद लुकेश्वर चौहान, हितानंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल, एल्डरमेन सत्येन्द्र दुबे व अन्य भाजपाईयों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
Balo Ti accused women's leader and son of indecency