एनसीसी कैडेट्स को बाला बच्चन ने दिया आश्वासन
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के सैकड़ों कैडेट्स ने आज यहां गृह मंत्री बाला बच्चन के आवास के पास पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-22 12:13 GMT
भोपाल। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के सैकड़ों कैडेट्स ने आज यहां गृह मंत्री बाला बच्चन के आवास के पास पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
बाद में गृह मंत्री ने स्वयं उनसे मुलाकात की और आश्वासन दिया कि कैडेट्स की मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया जाएगा। इस बीच बड़ी तादाद में पुलिस कर्मचारियों को भी ऐहतियात के तौर पर भी बुला लिया गया। वहीं कैडेट्स काे गृह मंत्री के निवास से एनसीसी के यहां राजभवन के पास स्थित कार्यालय ले जाया गया।
आंदोलनकारी कैडेट्स ने मीडिया को बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में पुलिस और अन्य नौकरियों में एनसीसी कैडेट्स को आरक्षण मुहैया कराया जाए। उन्होंने आराेप लगाया कि पुलिस अधिकारी और एनसीसी के अधिकारी उन्हें धमका कर आंदोलन समाप्त करवा रहे हैं।