राजस्थान में बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

राजस्थान में ईदुल जुआ का त्यौहार धार्मिक रीति रिवाज एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Update: 2017-09-02 14:53 GMT

जयपुर। राजस्थान में ईदुल जुआ का त्यौहार धार्मिक रीति रिवाज एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईदुल जुआ की मुख्य नमाज दिल्ली रोड़ स्थित ईदगाह में अता की गयी जहां हजारों मुसलमानों को चीफ काजी खालिद उस्मानी ने नमाज अता कराने के साथ शांति एवं सद्भाव का संदेश दिया। इसके अलावा जौहरी बाजार , चार दरवाजा, चांदपोल बाजार, संसार चंद रोड़ ,शास्त्रीनगर, नाहरीका नाका, जालुपुरा, झोटवाड़ा, सांगानेर, सहित कई स्थानों पर मुसलमानों ने ईद की नमाज पढ़ी तथा एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी।

शहर में मुसलमान भाईयों ने हिन्दू भाईयों को भी ईद की बधाई दी। यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। मुसलमान भाई बहन नये कपड़ों में सजेधजे नजर आये। कुछ लोगों ने कब्रिस्तान जाकर भी अपने मरहूमो की कब्र पर फातिमा पढ़कर उनकी मगफिरत की दुआ की।

जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, संभागों सहित प्रदेश के सभी स्थानों पर ईद की नमाज पढ़ी गयी।हिन्दू भाईयों ने भी मुसलमान भाईयों को ईद की शुभ कामनाएं दी।

उधर उदयपुर संवाद दाता के अनुसार आस्था, बलिदान और त्याग के महापर्व ईदुलजुहा परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।अंजुमन तालीमुल इस्लाम के अनुसार संभाग में ईदुलजुहा त्यौहार के अवसर पर मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों द्वारा तीन दर्जन से अधिक मस्जिदों पर नवाज अता की गयी।

मुख्य नवाज उदयपुर शहर में चेतक सर्किल स्थित पलटन मस्जिद में हजारों की संख्या में अकीकदमद ने अता कर खुशहाली और अमनचैन की दुआएं मांगी गई।इस अवसर पर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दी गई।नमाज के बाद घरों में कुर्बानी की रस्म हुई।पारीक रमेश वार्ता बोहरा समाज ने ईदुल जुआ का त्यौहार कल ही मना लिया गया था।
 

Tags:    

Similar News