कोरोनावायरस के कारण 23 मार्च से बंद रहेंगे बीएआई दफ्तर
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने आज कहा है कि वह कोरोनावायरस के कारण अपना कार्यालय 23 मार्च से बंद कर रही
By : एजेंसी
Update: 2020-03-20 18:23 GMT
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने आज कहा है कि वह कोरोनावायरस के कारण अपना कार्यालय 23 मार्च से बंद कर रही है। बीएआई ने एक बयान में कहा, "स्थिति को देखते हुए और हितधारकों से बात करते हुए स्टाफ के स्वास्थ को तरजीह देने के लिहाज से यह सबसे सही फैसला लगा।"
बयान में कहा गया है कि 31 मार्च के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। बीएआई ने अपने स्टाफ से घर से काम करने को कहा है और कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही वह ऑफिस आएं।
बीएआई से पहले, बीसीसीआई, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भी अपने-अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं। खेल मंत्रालय ने भी सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को 15 अप्रैल तक अपनी सभी गतिविधियों को बंद रखने को कहा है।