विनोद खन्ना के निधन के कारण बाहुबली  का प्रीमियर रद्द

जाने-माने अभिनेता विनोद खन्‍ना के निधन पर शोकाकुल बालीवुड ने कल रिलीज होने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ का मुंबई में होने वाला प्रीमियर रद्द कर दिया है;

Update: 2017-04-27 16:21 GMT

मुंबई। जाने-माने अभिनेता विनोद खन्‍ना के निधन पर शोकाकुल बालीवुड ने कल रिलीज होने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ का मुंबई में होने वाला प्रीमियर रद्द कर दिया है। बाहुबली के सह-निर्माता करण जौहर ने ट्वीट किया,“अपने चहेते अभिनेता को सम्‍मान देते हुए ‘बाहुबली’ की पूरी टीम ने तय किया है कि आज रात होने वाला प्रीमियर रद्द कर दिया जाए।

” साल की सबसे बहुचर्चित फिल्मों में से एक बाहुबली के प्रीमियर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के अलावा बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म के कई दिग्गज शामिल होने वाले थे। प्रीमियर की तैयारी हॉलीवुड फिल्मों के प्रीमियर के तर्ज पर की गयी थी।

Tags:    

Similar News