बहराइच: ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत
उत्तर प्रदेश में बहराइच के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में आज ट्रेन की चपेट में अाने से एक किशोरी की मृत्यु हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-02 14:35 GMT
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में आज ट्रेन की चपेट में अाने से एक किशोरी की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नई बस्ती निद्धीपुरवा गांव निवासी बिरजालाल की पुत्री कोयली(16) सुबह लकड़ी बीनने केे लिए कतर्नियाघाट जंगल जा रही थी।
गोंडा-मैलानी प्रखंड पर ककरहा रेलवे स्टेशन के पास वह रेल पटरी पार कर रही थी। इसी बीच बहराइच से चलकर मैलानी जा रही ट्रेन की चपेट में आ गयी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कोयली को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर पहुंचाया,जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।