बागपत:पशु व्यापारी की लूटपाट का विरोध करने पर हत्या

उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2017-10-17 11:16 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पट्टी मेधू निवासी पशु व्यापारी जयकुमार (45) कल शाम करीब साढ़े सात बजे शामली से मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहा था।

फुुगाना मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से उसे रोक लिया और विरोध करने पर उसे गोली मार दी। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में जयकुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News