बागपत: पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। दोनों बदमाश एक हत्या के मामले में वांछित थे। ;

Update: 2017-10-04 12:15 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। दोनों बदमाश एक हत्या के मामले में वांछित थे। 

पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि बडौत बिनौली रोड पर दो बदमाश संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे है। पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के लिए कल रात घेराबंदी की। बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। लगभग एक घंटा चली मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। 

पकड़े गये बदमाशों की पहचान सिरसली गांव निवासी आयुष उर्फ छोटू तथा अर्जुन के रूप में हुई। दोनों बदमाश सगे भाई हैं। सिरसली गांव में पिछले साल 27 सितंबर को दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हत्या के बाद दोनों फरार चल रहे थे। बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व दो तमंचे तथा कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है। 

Tags:    

Similar News