बागेश्वर उपचुनाव : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू, शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे
पांच सितंबर को बागेश्वर उप चुनाव के लिए हुए मतदान की गणना शुरू हो गई है। मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा। पहला रुझान में नगर क्षेत्र में कांग्रेस 700 वोट से आगे है;
By : एजेंसी
Update: 2023-09-08 10:26 GMT
बागेश्वर। पांच सितंबर को बागेश्वर उप चुनाव के लिए हुए मतदान की गणना शुरू हो गई है। मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा। पहला रुझान में नगर क्षेत्र में कांग्रेस 700 वोट से आगे है।
पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी आगे रही। पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस (मतदान कार्मिक मतदान) के लिए 9-9 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना स्थल पर 18 मतगणना सुपरवाइजर, 19 मतगणना सहायक, 23 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात हैं।
पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 47, ईटीबीपीएस गणना के लिए 23 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को मतगणना कार्मिकों और ऑब्जर्वर का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया।