बैडमिंटन : चीन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची मारिन
मौजूदा ओलम्पिक विजेता स्पेन की बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने आज चीन ओपन के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-20 17:59 GMT
चांगझोऊ (चीन)। मौजूदा ओलम्पिक विजेता स्पेन की बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने आज चीन ओपन के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में स्पेनिश खिलाड़ी ने चीन की ही बिंग जियाओ को तीन गेमों तक चले मैच में मात दी।
आठ महीने बाद वापसी कर रहीं मारिन ने बिग को 11-21, 21-14, 21-15 से हराया। यह मैच तकरीबन एक घंटे चला।
मारिन ने चोट के कारण विश्व चैम्पियनशिप से नाम वापस ले लिया था। अंतिम-4 में मारिन का सामना शनिवार को जापान की सायाका ताकाशी से होगा।