बडगाम: पुलिस थाने में लगी आग, 2 मंजिल जलकर खाक
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक पुलिस थाना में अाज तड़के आग लग गयी जिसमें तीन मंजिले इमारत के दो मंजिल जल कर खाक हो गये।;
श्रीनगर। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक पुलिस थाना में अाज तड़के आग लग गयी जिसमें तीन मंजिले इमारत के दो मंजिल जल कर खाक हो गये।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना पर श्रीनगर और बडगाम से दमकलों को रवाना किया गया।
पुलिस के अनुसार जिले के बीरवाह थाना में तड़के आग लग गयी।
दमकल कर्मियों के आग पर काबू पाने से पहले देखते ही देखते पूरी इमारत आग की चपेट में आ गयी। इस हादसे में दो थाने के दो मंजिल पूरी तरह जल कर खाक हो गये जबकि शेष को आंशिक नुुकसान पहुंचा है। आग लगने और पानी के बौछरों के कारण थाने के दस्तावेजों और उपकरणों को भी काफी क्षति पहुंचा है।
अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन किया जा रहा है।