एनआरएचएम घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को नहीं मिली जमानत

एनआरएचएम घोटाले के आरोपी व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की अर्जी खारिज होने से बेटी की शादी में शामिल होने पर संशय खड़ा हो गया है;

Update: 2017-04-14 12:15 GMT

गाजियाबाद। एनआरएचएम घोटाले के आरोपी व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की अर्जी खारिज होने से बेटी की शादी में शामिल होने पर संशय खड़ा हो गया है। एक अन्य मामले में पेश हुए पूर्व मंत्री अनंत कुमार मिश्र, बाबू  सिंह कुशवाहा व दवा  कारोबारी रईस आलम को आरोप से संबंधित दस्तावेज सौंपे गए। एक अन्य आरोपी व दवा कारोबारी महेंद्र पांडेय ने हाजिरी माफी दी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

बृहस्पतिवार को बाबू  सिंह की जमानत अर्जी पर बहस होनी थी। उनके अधिवक्ता ने बहस करने के बजाए अरेस्ट वारंट स्टे, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और जमानत अर्जी के तीन प्रार्थना पत्र वापस ले लिए, जिसके बाद अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी। बाबू  सिंह ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में अर्जी देकर कहा था कि 15 मार्च से डासना जेल में बंद हैं, जबकि बेटी की शादी 29 अप्रैल को होनी है। बगैर बाबू सिंह के बेटी की शादी में परेशानी होगी, इसलिए 13 अप्रैल को पेशी पर आने के दौरान उन्हें 15 अप्रैल से छह मई तक जमानत दी जाए। पत्र में यह भी जिक्र किया है कि जेल के बाहर रहने के दौरान ही बेटी का रिश्ता तय किया था।

लखनऊ के होटल में आयोजित होने वाली शादी के कार्ड में बताया था कि 27 अप्रैल को मंडपाच्छादन, 28 को मातृका पूजन एवं 29 अप्रैल को शादी का आयोजन है। एनआरएचएम के करोड़ों रुपये के घोटाले में पूर्व मंत्री बाबू सिंह  कुशवाहा आरोपी हैं। कई बार पेशी पर उपस्थित न होने पर विशेष सीबीआइ कोर्ट ने बाबू सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट के बाद कुर्की का आदेश जारी किया था। 

Tags:    

Similar News