बाबा बैधनाथ में जलाभिषेक करने हुए रवाना
शिव संस्कार धाम दल्ली राजहरा के सदस्यों का मनोकामना ज्योति लिग बाबा बैधनाथ में जलाभिषेक करने के लिए सुबह संस्कार धाम स्थित शिवेश्वर महादेव का पूजा करने सुबह 4 बजे प्रस्थान हुए;
दल्लीराजहरा। शिव संस्कार धाम दिल्ली राजहरा के सदस्यों का मनोकामना ज्योति लिग बाबा बैधनाथ में जलाभिषेक करने के लिए सुबह संस्कार धाम स्थित शिवेश्वर महादेव का पूजा करने सुबह 4 बजे प्रस्थान हुए. दुर्ग से सुबह 7.25 को ट्रेन से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए।
जहाँ से उत्तर वाहनी गंगा स्नान करके काँवड में गंगा जल लेकर बाबा धाम तक 110 किमी की पद यात्रा कर बाबा को गंगाजल से अभिषेक करेगे. समुह में कुल 55 कंवरिया है।
जिसमें हेमशंकर साहू अध्य्क्ष संस्कार धाम, राजेश अग्निहोत्री, जेआर यादव, भुपेन्द्र कुमार, रामदास मानिकपुरी, गनपत यादव, साधुराम सुरेद्र, गोपी निषाद, सुशीला निषाद, पलटन, सुनीता, गोदावरी साहू, जयन्त साहू, हिंसा राम, हेमंत साहू, नीरा साहू, त्रिलोचन, बलदाऊ विश्वकर्मा, रमेश कुमार, धनेश बघेल सहित गुजरा से 20 कंवरिया शामिल है।