मोदी ने वाराणसी में किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राचीन धार्मिक नगरी एवं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ नाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन एवं पूजा.अर्चना की। ;

Update: 2017-03-04 15:34 GMT

वाराणसी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राचीन धार्मिक नगरी एवं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ नाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन एवं पूजा.अर्चना की। 

मोदी निर्धारित समय 12 बजे से एक घंटे की देरी से एक बजकर 10 मिनट पर बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे। उत्साहित कार्यकर्ता सहित हजारों लोगों के हर. हर महादेव के जय घोष के बीच मोदी ने मंदिर में प्रवेश किया। मंत्रोच्चार के बीच लगभग आधे घंटे उन्होेने भोले शंकर की पूजा.अर्चना की। 

सूत्रों ने बताया कि मोदी ने सोलहों विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। श्री मोदी ने पंचामृत से रुद्राभिषेक किया। इसके बाद वाराणसी के आयुक्त रमेश नितिन गोकर्ण की मौजूदगी में मंदिर के पुजारी अशोक द्विवेदी ने बाबा के प्रतिक चित्र वाला एक कैलेंडर प्रधानमंत्री को भेंट किया। 

बाबा विश्वनाथ के दर्शन.पूजन के बाद श्री मोदी का काफिला कालभैरव मंदिर के लिए निकल पड़ा। प्रधानमंत्री निर्धारित समय लगभग सवा एक बजे के बजाये लगभग 40 मिनट की देरी से दोपहर लगभग दो बजे पहुंचे और पहली बार काशी के कोतवाल के दरबार में पहुंच कर दर्शन-पूजन किया।

मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री ने आरती कर पूजा अर्चना की।  लगभग 15 मिनट तक पूजा.अर्चना करने के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) पहुंचे, जहां से हेलीकॉप्टर से  जौनपुर में आयोजित चुनावी सभा के लिए रवाना हो गए।  मोदी शाम में लौट कर मैदागिन स्थित टाउन हाल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News