वैदिक विश्वविद्यालय के प्रमुख हो सकते हैं बाबा रामदेव

 सरकार ने केंद्रीय स्तर पर वैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है

Update: 2019-01-16 00:08 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने केंद्रीय स्तर पर वैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। आईएएनएस को प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस विश्वविद्यालय का संचालन योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि करेगी।

ज्ञात सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बाबा रामदेव के प्रतिनिधियों के बीच पिछले हफ्ते चर्चा हुई थी।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "इस मुद्दे पर पतंजलि के प्रतिनिधियों और मंत्री के बीच बैठक में बात हुई थी। बाबा रामदेव ने विश्वविद्यालय का चेयरपर्सन बनने, इसके खर्च को वहन करने के इरादे का इजहार किया।"

Full View

Tags:    

Similar News