आज़मगढ़: तमसा पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-08 12:09 GMT
आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ट्रेन न. 55135 तमसा पैसेंजर गाड़ी उस समय पटरी से उतर गई जब वह यार्ड (वाशिंग पिट से) से आज़मगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगने जा रही थी।
उसी दौरान मूसेपुर रेलवे क्रासिंग के गेट नंबर 28 के पास यह घटना हुई। इंजन का अगला चक्का पटरी से उतर गया, हालांकि उस दौरान कोई यात्री ट्रेन में नहीं बैठे थे जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
तमसा पैसेंजर प्रतिदिन आजमगढ़ से सुबह 05:00 से चलकर मऊ होते हुए वाराणसी जाती है। घटना सुबह 4:55 पर हुई और उस दौरान दुर्घटना सहायता गाड़ी सहित रेलवे कर्मी तथा रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 8:20 पर इंजन पटरी पर लाया गया।