आजमगढ में कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार,पिस्टल बरामद 

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के तरंवा क्षेत्र में आज एक संक्षिप्त मुठभेड के बाद पुलिस ने एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार लिया।;

Update: 2018-03-14 11:47 GMT

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के तरंवा क्षेत्र में आज एक संक्षिप्त मुठभेड के बाद पुलिस ने एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार लिया।

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नौरसिया गांव के पास दीपक मिश्रा को रोकने का प्रयास किया। वह पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया।

घायल बदमाश को जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश लूट के कई घटनाओ में शामिल था।

फैजाबाद, अम्बेडकर नगर और आजमगढ़ में लूट की घटनाओ को अंजाम देता था। उसके पास से एक पिस्टल, बाइक और 60 हजार नगद बरामद हुआ है।

 

Tags:    

Similar News