आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला नोटबंदी: केजरीवाल
नोटबंदी पर आरबीआई की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार पर कांग्रेस और आरजेडी के बाद अब दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधा है।;
नई दिल्ली। नोटबंदी पर आरबीआई की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार पर कांग्रेस और आरजेडी के बाद अब दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ये फैसला केवल बड़े उद्योपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लिया है, जबकि इससे सबसे ज्यादा नुकसान आम आदमी को हुआ है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र में बैठी पार्टी केवल बडे उद्योगपतियों के बारे में सोचती है उसे गरीब जनता की कोई फीक्र नहीं, पीएम मोदी ने एक फैसला लेकर देश की गरीब जनता को दिन रात कतारों में लगाया, जबकि अमीर लोग ऐसी कमरों में बैठकर अपने कालेधन को सफदे बनाते रहे, इतना ही केजरीवाल ने आरोप लगाया कि, सरकार ने ये फैसला केवल चुनाव जीतने के लिए किया था।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस और आरजेडी भी नोटबंदी को लेकर बीजेपी को घेर चुकी है, यहां तक कि बीजेपी के कुछ नेता भी नोटबंदी के खिलाफ थे।