'तिल गुड' का लड्डू खाकर आयुष शर्मा ने मनाया मकर संक्रांति
मकर संक्रांति के अवसर पर आयुष शर्मा ने 'तिल गुड' का लड्डू खाकर त्यौहार मनाया;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-15 17:11 GMT
मुंबई। मकर संक्रांति के अवसर पर आयुष शर्मा ने 'तिल गुड' का लड्डू खाकर त्यौहार मनाया। फिल्म 'लवरात्री' के लिए लगातार जिम में पसीना बहा रहे आयुष शर्मा के लिए मकर संक्रांति का दिन 'चीट डे' साबित हुआ जहां अभिनेता ने अपने डाइट का पालन नहीं करते हुए मन भरकर मिठाइयों का लुत्फ उठाया।
Guess who cheated on his diet?? 😬😛 #HappyMakarSankranti #Loveratri #FestivalTimeMeansNODIET pic.twitter.com/w26rGG1lxf
आयुष ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "देखों, डाइट को कौन धोखा दे रहा है। मकर संक्रांति मुबारक हो।"
इस तस्वीर में आयुष मीठा खाकर मकर संक्रांति का त्योहार मनाते हुए नजर आ रहे है।
आयुष शर्मा सलमान खान फिलम्स की 'लवरात्री' से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं।