सेमिनार में युवा पीढ़ी को किया जागरुक
जिला पलवल होनहार युवा मैनेजिंग डॉयरेक्टर अंकित शर्मा ने रविवार को एक निजी कोचिंग सेंटर में जागरुकता सेमीनार का आयोजन किया
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-17 18:10 GMT
पलवल। जिला पलवल होनहार युवा मैनेजिंग डॉयरेक्टर अंकित शर्मा ने रविवार को एक निजी कोचिंग सेंटर में जागरुकता सेमीनार का आयोजन किया। शिविर में कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्त करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
अंकित शर्मा ने युवा पीढ़ी को जागरुक करते हुए बताया कि अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सकारात्मकता, दृढ़ निश्चय, आत्म विश्वास और ईमानदारी से काम करना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हर युवा को अपने जीवन में बड़े से बड़े लक्ष्य के साथ बड़े सपनों के साथ जीवन की बड़ी-बड़ी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। युवा पीढ़ी में मंजिल को कैसे प्राप्त किया जा सकता है इसके गुर भी बच्चों को दिए।