नशे से दूर रहने जागरूकता रैली
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड एलिसिट ट्रैफिकिंग के सम्बन्ध में लोगों के बीच नशे से दूर रहने हेतु जागरूकता रैली सीआईएसएफ कैम्प से सप्तगिरि पार्क तक निकाली;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-28 17:12 GMT
दल्लीराजहरा । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड एलिसिट ट्रैफिकिंग के सम्बन्ध में लोगों के बीच नशे से दूर रहने हेतु जागरूकता रैली सीआईएसएफ कैम्प से सप्तगिरि पार्क तक निकाली. इसके साथ साथ सीआईएसफ के डिप्टी कमान्डेंट मांगा द्वारा लोगो को नशे से दूर रहने हेतु तथा इसके दुषपरिणामों के बारे में जानकारी दी गई. इस संबंध मे राजहरा पैथोलॉजी के संचालक न्यूटन राम द्वारा भी केऔसुब के परिसर में बल सदस्यों को इससे बचाव तथा दुषपरिणमों के बारे में विशेष सत्र का आयोजन कराया गया