प्रदूषण नियंत्रण पर जागरूकता व नए सिरे से सोचना होगा: शीला दक्षित

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबंध पर कहा किप्रतिबंध कुछ ही दिन पहले आया है और इसका प्रचार नही किया जा सका;

Update: 2017-10-21 00:36 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबंध पर कहा किप्रतिबंध कुछ ही दिन पहले आया है और इसका प्रचार नही किया जा सका। पटाखों के प्रतिबंध को कई लोगो ने स्वीकारा भी नही। लेकिन उन्होंने माना कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ रोष जाहिर करना उचित नहीं हा, आदेश के खिलाफअपील हो सकती है। उन्होंने कहा कि सही से प्रतिबंध पर काम नही किया गया, इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

उन्होंने अगले साल प्रदूषण के खिलाफबड़े स्तर पर जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि सम-विषम और नो कार डे विकल्प नही हैं, सरकारों को आधुनिक, नवीन तरीके से सोचना होगा।

शीला दीक्षित ने कहा कि हमारी सरकार सीएनजी लाई, मेट्रो चलवाई लेकिन सिर्फ 20 दिनों तक सम-विषम करा करउसके बाद भूल गए। सम विषम अंतिम हल नहीं है। लोगो में जागरूकता से बदलाव की जरूरत है हर फैसले में लोगो को साथ लेना पड़ेगा। मेट्रो किराये में बढ़ोतरी को शीला ने सही फैसला बताते हुए मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि मेट्रो की संचालन लागत में बढ़ोतरी से ही किराये बढ़े लोगो को समझाना पड़ेगा नही तो मेट्रो खत्म हो जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News