भोपाल में एविएशन कारोबारी ने की आत्महत्या, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एविएशन कंपनी के संचालक फारुख सरकारी ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2021-02-19 00:58 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एविएशन कंपनी के संचालक फारुख सरकारी ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कमला नगर थाने के प्रभारी विजय िंसंह ने आईएएनएस को बताया है कि, "बुधवार की दोपहर को फारुख ने सल्फास खा लिया था और परिजनों को इसकी जानकारी भी दी थी। वे अपने ही कमरे में बंद थे, बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को उनका निधन हो गया। फारुख के कमरे से सल्फास की डिब्बी मिली है, मगर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।"

एविएशन कंपनी के संचालक फारुख संजय कॉम्प्लेक्स में रहते थे। उनके साथ पत्नी और मां रहती थीं। बच्चे है नहीं। उनका काम लोगों को हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराने का था।

Full View

Tags:    

Similar News