ई-रिक्शा से परेशान हो रहे ऑटो चालक

शहर में इन दिनों ऑटो रिक्शा चालक ई-रिक्शा चालकों से परेशान हैं;

Update: 2017-11-27 14:15 GMT

नोएडा।  शहर में इन दिनों ऑटो रिक्शा चालक ई-रिक्शा चालकों से परेशान हैं। ऑटो रिक्शा चालकों के अनुसार ई.रिक्शा तय किराए से कहीं अधिक किराया ले रहे हैं। जिसके चलते वह सवारियों से अवैध रूप से वसूली कर रहे है। जानकारी के मुताबिक, ऑटो रिक्शा चालक खुद तो तय किराए से दो गुने से अधिक वसूली कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ई-रिक्शा द्वारा अवैध वसूली नजर आ रही है।

प्रदूषण और किराए दोनों हिसाब से मुफीद ई-रिक्शा ऑटो चालकों को आंख नहीं भा रही है। ऑटो के मुकाबले ई-रिक्शा में कम किराया पड़ने पर उसमें चलने को लोग प्रमुखता दे रहे हैं। लेकिन रविवार को ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने ऑटो रिक्शा चालकों के साथ एक बैठक आयोजित कर इस समस्या को रखा।

बैठक के दौरान उन्होंने एआरटीओ प्रशासन से मिलकर ई-रिक्शा पर ठोस कदम उठाने की मांग रखी जाएगी। ऑटो यूनियन के अध्यक्ष लालबाबू ने कहा कि शहर में ई-रिक्शा बिना परमिट के चल रहे हैं। जिसके चलते ई-रिक्शा चालक अपने मनमाने तरीके से अवैध वसूली करते हैं। इससे ऑटो चालकों का रोजगार खराब हो रहा है। अगर शहर में ई-रिक्शा की संख्या कम नहीं हुई तो फिर ऑटो चालकों को अपना रोजगार करना मुश्किल हो जाएगा।

ई-रिक्शा से ऑटो का किराया अलग-अलग

एआरटीओ प्रवर्तन एसके सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा का किराया और ऑटो का किराया अलग-अलग है। ऑटो अक्सर लंबे रूटों पर चलते हैं, जबकि ई-रिक्शा शहर से बाहर नहीं चल सकते हैं। जिसके चलते ई-रिक्शा से ऑटो चालकों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News