ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या
बिहार में राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में आज सुबह अपराधियों ने एक ऑटो रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-30 11:33 GMT
पटना । बिहार में राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में आज सुबह अपराधियों ने एक ऑटो रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सिपारा के 70 फीट रोड पर राधा-कृष्ण मंदिर के निकट अज्ञात अपराधियों ने ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी ।
मृतक की उम्र करीब 24 वर्ष है जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो सकी है । सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । शव पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है ।