प्राधिकरण का चला पीला पंजा, लगाया 10 हजार 500 का जुर्माना

प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओं निरंतर जारी है;

Update: 2018-02-13 13:45 GMT

नोएडा।   प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओं निरंतर जारी है। सोमवार को प्राधिकरण का पीला पंजा सेक्टर-121 नोएडा एक्सटेंशन वाली सड़क पर चलाया गया। इस दौरान तीन डंपर माल जब्त किया गया।

जिसमे सड़कों के किनारे लगी रेहड़ी पटरी, खोके के अलावा अस्थाई दुकान शामिल है। वर्क सर्किल -5 के परियोजना अभियंता के अगुवाई में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कर्ताओं से कुल 10 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। परियोजना अभियंता के एल वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण अभियान निरंतर जारी रहेगा।

अभियान के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी गई यदि यहा दोबारा अतिक्रमण लगा तो दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। इस दौरान भारी पुलिल बल भी मौजूद रहा। 

अधिकारियों ने किया निरीक्षण 

सदरपुर व कांशीराम में लोगों की शिकायतों के बाद सोमवार को प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दोनों स्थानों का निरिक्षण किया। इस दौरान एसीईओ आरके मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। दरसअल, शिकायत साफ-सफाई से संबंधित थी। लिहाजा प्राधिकरण अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरिक्षण किया। 

Full View

Tags:    

Similar News