आस्ट्रेलियन ओपन : सेरेना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी ने सेरेना विलियम्स ने आज यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-19 15:31 GMT
मेलबर्न। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी ने सेरेना विलियम्स ने आज यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेरेना ने तीसरे दौर में दमदार प्रदर्शन करते हुए यूक्रेन की 18 वर्षीय डायना यास्त्रेमास्का को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से करारी शिकस्त दी। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने यह मुकाबला अपने नाम करने के लिए केवल एक घंटे सात मिनट का समय लिया।
मैच में अपनी ताकत का भरपूर उपयोग करते हुए सेरेना ने आठ एस लगाए और पहले सर्व पर 85 प्रतिशत अंक अपने नाम किए।
अंतिम-16 में सेरेना का मुकाबला बहन वीनस विलियम्स या वल्र्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप से होगा। पिछले मैच मे सेरेना ने कनाडा की इयुगेनी बुचार्ड को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया था।